लल्ला गद्दी से बरामद हुई डायरी समेत अहम साक्ष्य, खुलेंगे अशरफ के राज !

    उमेशपाल हत्याकांड के मुकदमे में नामजद अशरफ की मदद करने के आरोप में लल्ला गद्दी को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर साक्ष्य जुटाए। रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

    बरेली केंद्रीय जेल-2 में बंद अशरफ और उसके साले सद्दाम से जुड़े मामले में कस्टडी रिमांड पर लिए लल्ला गद्दी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस उससे डायरी व अहम सुराग बरामद करने का दावा कर रही है।

    पहले दिन पुलिस उसे बहेड़ी के कई मोहल्लों में लेकर गई। दूसरे दिन शहर में एकाध जगह घुमाकर बिथरी थाने में रखा। वहीं केस के विवेचक सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने उससे पूछताछ की। गुरुवार को उसे फिर जेल भेज दिया।

     

    लल्ला के घर से डायरी व अन्य साक्ष्य मिले 

    लल्ला गद्दी के पास से बरामदगी को लेकर पुलिस अधिकारी फिलहाल ज्यादा नहीं बोल रहे हैं। हालांकि उसके घर से एक डायरी व कुछ और साक्ष्य बरामदगी करना बताया जा रहा है। पुलिस इन साक्ष्यों को जांच में शामिल करेगी।

    वैसे कोर्ट के आदेश के मुताबिक लल्ला का वकील और एक वीडियोग्राफर तीनों दिन लल्ला के साथ रहे। ऐसे में पुलिस के हाथ कोई बड़ा साक्ष्य लगने की संभावना कम ही है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि लल्ला से जो भी साक्ष्य या जानकारी मिली है, उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा।

    मेयर का चुनाव लड़ चुका है लल्ला 

    लल्ला गद्दी पहले एक पार्टी से मेयर का चुनाव लड़ चुका है। इस बार एक पार्टी से मेयर का टिकट मांग रहा था। लल्ला गद्दी के खिलाफ बारादरी थाने में छेडछाड़, पॉक्सो एक्ट और मारपीट जैसे मुकदमे पहले दर्ज हो चुके हैं। उसने अपने भी कई गुर्गे बना रखे थे।

    उमेशपाल हत्याकांड के मुकदमे में नामजद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने के आरोप में जेल गए बारादरी के चक महमूद निवासी लल्ला गद्दी को पुलिस ने तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here