उमेशपाल हत्याकांड के मुकदमे में नामजद अशरफ की मदद करने के आरोप में लल्ला गद्दी को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर साक्ष्य जुटाए। रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
बरेली केंद्रीय जेल-2 में बंद अशरफ और उसके साले सद्दाम से जुड़े मामले में कस्टडी रिमांड पर लिए लल्ला गद्दी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस उससे डायरी व अहम सुराग बरामद करने का दावा कर रही है।
पहले दिन पुलिस उसे बहेड़ी के कई मोहल्लों में लेकर गई। दूसरे दिन शहर में एकाध जगह घुमाकर बिथरी थाने में रखा। वहीं केस के विवेचक सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने उससे पूछताछ की। गुरुवार को उसे फिर जेल भेज दिया।
उमेशपाल हत्याकांड के मुकदमे में नामजद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने के आरोप में जेल गए बारादरी के चक महमूद निवासी लल्ला गद्दी को पुलिस ने तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था।