साहिबाबाद। पसौंडा में सुनहरी मस्जिद के पास बृहस्पतिवार दोपहर नमाज पढ़ने गए दुकानदार रोहिल की दुकान से चोरों ने दस फोन चोरी कर लिए। चोरों ने दिनदहाड़े दुकान का शटर उठाकर चोरी की। पुलिस को दी शिकायत में रोहिल ने बताया कि वह रमजान के दिनों में नियमानुसार नमाज पढ़ते हैं। शुक्रवार दोपहर को काम करने की वजह से उन्हें मस्जिद जाने में देर हो गई। इस वजह से वह दुकान का शटर डालकर चले गए। इस बीच चोरों ने शटर उठाकर चोरी कर ली। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने गल्ले से भी नकदी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली । टीलामोड़ थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
कंटेनर की डिलीवरी कराकर 9 लाख हड़पे
पुलिस ने कंपनी मालिक पर दर्ज कराया मुकदमा
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। टीलामोड़ थाने में कंटेनर फेब्रिकेशन का काम करने वाले विकास ने अशोक पाटिल उर्फ सुजीत पाटिल के खिलाफ 9 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।
विकास का कहना है कि पिछले दिनों अशोक पाटिल उर्फ सुजीत का उनके पास फोन आया था। उसने खुद को कंपनी का मालिक बताया और हरियाणा के सोनीपत में तीन कंटेनर की डिलीवर कराने के लिए कहा। आरोपी ने उनके 9 लाख 55 हजार 800 रुपये नहीं दिए। अब उसने फोन भी बंद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
–