इलाहाबाद न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ द्वारा 124 नर्सिंग स्टाफ भारती पर दिनांक 03/03/2025 को सुनवाई की गई थी जिसमें न्यायालय द्वारा 101 बचे हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिस्ट को न्यायालय में मुहैया कराने को कहा गया था परंतु केजीएमयू लखनऊ प्रशासन द्वारा लिस्ट न्यायालय को नहीं सोपा गया था जिस पर न्यायालय ने समझौता का मुख्य बिंदु अभ्यार्थियों की नियुक्ति सूची आधार मानकर अगली सुनवाई 24/03/2025 को दिया था |
इस घटना चक्र में केजीएमयू प्रशासन द्वारा आज विभाग ने माननीय न्यायाधीश श्री संदीप जायसवाल के बैच के समक्ष अभ्यर्थियों की सूची जारी की सूची के अनुसार बचे हुए 101 पदों पर 86 बच्चे नियुक्त किए जाएंगे तथा विभाग 23 बच्चों की सूची पहले ही विभाग जारी कर चुका है मुख्य न्यायाधीश महोदय के समक्ष लिस्ट की सूची द्वितीय पक्ष को भी मुहैया कराते हुए माननीय न्यायाधीश महोदय ने लंच के बाद 2:00 बजे सुनवाई का समय दे दिया है |
2:00 बजे पुनः सुनवाई शुरू हुआ इसके उपरांत न्यायाधीश महोदय ने द्वितीय पक्ष से पूछा क्या आप इस लिस्ट से संतुष्ट हैं इस पर द्वितीय पक्ष ने अपनी सहमति जताते हुए यह पूछा की बाकी बचे हुए पदों का क्या विभाग कोई और लिस्ट जारी करेगी इस पर केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि यह इस भर्ती का आखिरी नियुक्ति है इसके बाद सब पद समाप्त कर दिया जाएगा |
इस दौरान माननीय न्यायाधीश महोदय ने कहा है कि तुम इस लिस्ट से संतुष्ट हो या नहीं अगर हो तो बताओ नहीं हो तो भी बताओ इस पर द्वितीय पक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया जवाब न मिलने पर माननीय न्यायाधीश ने द्वितीय पक्ष को डांटते हुए कहा कि तुम संतुष्ट हो या नहीं बताओ नहीं तो मैं 86 बच्चों के लिस्ट पर भी रोक लगाते हुए मैं अन्य 23 बच्चों की नियुक्ति बहाल कर नियुक्ति समाप्त कर दूंगा |
द्वितीय पक्ष को न्यायालय का कड़ा रुख देखकर झुकना पड़ा और कोर्ट के द्वारा सभी 86 बच्चों की नियुक्ति पर अपनी सहमति जताया गया तथा सहमति पत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से अगली सुनवाई की अपील के लिए गुहार लगाई गई जिस पर कोर्ट ने कहा कि आप समझौता पत्र आज ही दाखिल करिए अन्यथा अगली सुनवाई 09/04/2025 को यह भर्ती बहाल कर दी जाएगी |
द्वितीय पक्ष अपना समझौता पत्र लगाते हुए कोर्ट से आग्रह किया कि तब तक केजीएमयू प्रशासन अपने चुने गए कर्मचारियों का अट्रैक्शन फार्म पूरी कराए एवं कर्मचारियों की जांच पूरी करें इस आग्रह को केजीएमयू प्रशासन स्वीकार कर लिया तथा न्यायालय में हलफनामा दायर कर बताया कि हम अगली सुनवाई से पहले ही समस्त भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तथा कोर्ट के सामने जांच के उपरांत नियुक्ति की समस्त (86+23=109) बच्चों की सूची दाखिल कर देंगे.
इस पर माननीय जज महोदय द्वारा सहमति जताया गया और केजीएमयू प्रशासन को भर्ती संपन्न करने का आदेश देते हुए 109 बच्चों की सूची द्वितीय पक्ष एवं न्यायालय के समक्ष दिनांक 09/04/2025 को देने का आदेश दिया तथा यह सुनिश्चित कर दिया कि न्यायालय में केजीएमयू प्रशासन की जीत तय कर दिया गया केवल 09/04/2025 औपचारिक समझौता की कार्रवाई की जाएगी.
इस पर फैसला आने के उपरांत श्रीमती अर्चना गहरवार का बयान आया कि यहां सत्य की जीत हुई तथा यह भर्ती जल्दी ही संपन्न कर दी जाएगी तथा सभी कर्मचारियों का नियुक्ति तत्काल कराया जाएगा माननीय श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा द्वितीय पक्ष से शांति बनाए रखने की अपील की गई है तथा बताया गया है कि अप्रैल 2025 में सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी