जयपुर का पीयूष कैसे बना मो. अली? बेटे की दाढ़ी वाली फोटो देख बीमार हुई मां, पिता का दर्द रुला देगा

लव जिहाद के जरिए धर्म परिवर्तन करवा चुकी एक हिंदू लड़की के खुलासे के बाद यूपी के आगरा से एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में जयपुर के पीयूष सिंह पंवार के मुस्लिम बनने की कहानी सामने आई है. पीयूष सिंह पंवार उर्फ मोहम्मद अली इस समय आगरा पुलिस की गिरफ्त में है. वह भी अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क से जुड़ा था, लेकिन अब उसे अपने किए पर पछतावा है.पीयूष के पिता और चाचा का परिवार जयपुर शहर के हसनपुरा में लंबे अरसे से रह रहा था. उनके दो बेटों में बड़ा पीयूष सिंह पंवार जयपुर के ही एक संस्थान से BCA की पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के दौरान ही वह एक मुस्लिम लड़की के संपर्क में आया. उसके प्यार में मुसलमान बना.पुलिस सूत्रों के मुताबिक- कुछ ही दिनों में वह गोवा की आयशा के संपर्क में आ गया. आयशा ने उसे अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क में शामिल कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here