राज्यसभा में BJP फिर 100 के पार पहुंच चुकी है. हाल ही में मनोनीत हुए तीन राज्यसभा सांसदों के दम पर भाजपा का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. मालूम हो कि बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मशहूर वकील उज्ज्वल निकम, राजनायिक हर्षवर्धन शृंगला और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में नामित किया था. इन तीन सांसदों के दम पर राज्यसभा में अब बीजेपी का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. तीनों मनोनीत सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उज्ज्वल निकम पहले भी भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब वो उच्च सदन में पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगे. उज्ज्वल निकम के अलावा राजनायिक हर्षवर्धन शृंगला और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर भी भाजपा के राजनैतिक विचारों के करीब थे. सदानंदन मास्टर को केरल में आरएसएस को मजबूत करने के लिए जाना जाता है. जबकि राजनायिक हर्षवर्धन भारत के राजनायिक होने के साथ-साथ पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाई थी.