अक्टूबर 2023 में इजरायल ने हमास से बंधकों को छुड़ाने के लिए और आतंकी हमले का बदला लेने के लिए गाजा पर हमले शुरू किए. युद्ध तो कहीं पहुंचता नजर नहीं आ रहा है लेकिन गाजा से आया एक वीडियो जरूर परेशान करने वाला है. यह वीडियो है एव्याटर डेविड जिन्हें हमास ने बंधक बना लिया था. जो वीडियो सामने आया है उसमें डेविड को एक संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह बेहद कमजोर, भूखे और बेबस से नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं अपनी ही कब्र खोद रहा हूं.’ इस वीडियो ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी परेशान कर दिया है. दिलचस्प बात है कि वीडियो हमास ने ही जारी किया है और 48 घंटों के अंदर आया यह डेविड का दूसरा वीडियो है. डेविड एकदम किसी कंकाल से नजर आ रहे हैं और उन्हें बोलने में भी परेशानी हो रही है. डेविड अपनी आपबीती हल्की हिब्रू भाषा में बताते हैं. वह कह रहे हैं, ‘मैं अभी अपनी कब्र खोद रहा हूं… हर दिन मेरा शरीर कमजोर होता जा रहा है. मैं सीधे अपनी कब्र की ओर जा रहा हूं. यह वही वह कब्र है जहां मुझे दफनाया जाएगा. रिहा होने और अपने परिवार के साथ अपने बिस्तर पर सोने का समय निकलता जा रहा है.’