नहीं रहे ‘2 रुपये वाले डॉक्‍टर’ एके गोपाल… तड़के 3 बजे से देखते थे मरीज, सीएम ने बताया ‘जनता का डॉक्टर’

केरल के कन्नूर में डॉ. एके रायरू गोपाल का शनिवार को निधन हो गया. “दो रुपये वाले डॉक्टर” के नाम से मशहूर और बेहद सम्‍मानित चिकित्‍सक डॉ. ए.के. रायरू गोपाल 80 साल के थे और उन्‍हें वृद्धावस्था संबंधी बीमारियां थीं. वे अपने पीछे करुणा और निस्वार्थ सेवा की एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसने अनगिनत लोगों को प्रभावित किया है. कन्नूर स्थित अपने आवास से एक छोटा सा क्लिनिक चलाने वाले डॉ. गोपाल पांच दशकों से भी ज्‍यादा समय तक वंचितों के लिए आशा की किरण बने रहे. कई सालों तक वे परामर्श के लिए मात्र 2 रुपये लेते थे. यह शुल्क इतना मामूली था कि उन्हें “दो रुपये वाले डॉक्टर” का उपनाम मिल गया.हालांकि उनकी फीस आखिरकार बढ़कर 40-50 रुपये हो गई, लेकिन फिर भी यह अन्य क्लीनिकों की तुलना में बहुत कम रही, जिससे यह सुनिश्चित हो सका कि किसी भी मरीज को आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज कराने से मना न करना पड़े. वे अक्सर उन लोगों को मुफ्त दवाइयां देते थे जो दवाइयां खरीदने में असमर्थ थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here