खौफनाक मर्डर: 16 साल में जिससे लव मैरिज की, उसी की कातिल क्यों बन गई वो

एक 34 वर्षीय महिला ने नशे में धुत अपने अपराधी पति से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रची. पति की हत्या करने के बाद उसका शव दूसरे राज्य की एक नहर में फेंक दिया गया और अपने प्रेमी के साथ नई ज़िंदगी की शुरुआत करने लगी. लेकिन पति के फ़ोन और प्रेमी की एक गलती ने सारा पर्दाफाश कर दिया. आरोपी पत्नी सोनिया ने पुलिस को बताया है कि उसने 42 वर्षीय प्रीतम से 16 साल की उम्र में शादी की थी. अपने परिवार की आपत्तियों के बावजूद उससे शादी की. वे दिल्ली के अलीपुर में रहते थे और इनका एक बेटा और दो बेटियां हैं.प्रीतम नशे का आदी था और अवैध हथियार रखने, डकैती और अपहरण सहित कई अपराधों में शामिल था. सोनिया ने पुलिस को बताया है कि प्रीतम को नशा और अपराध छोड़ने के लिए मनाने की उसकी बार-बार की कोशिशें नाकाम रहीं. वह नशे में घर आता और उसके साथ मारपीट करता था. 2023 में, सोशल मीडिया पर उसकी मुलाक़ात रोहित नाम के एक कैब ड्राइवर से हुई, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ और आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला किया. लेकिन प्रीतम एक बाधा बन गया. सोनिया ने तब फैसला किया कि नई ज़िंदगी शुरू करने के लिए प्रीतम को मरना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here