तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में अपना नेता नामित किया

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी को सोमवार को लोकसभा में संसदीय दल का नया नेता नामित किया. वह तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे, जो कई महीनों से अस्वस्थ हैं. यह निर्णय संसद के दोनों सदनों के तृणमूल सांसदों की डिजिटल तरीके से आयोजित एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. ममता बनर्जी कोलकाता से बैठक में डिजिटल तरीके से शामिल हुईं.तीन बार के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं और उन्हें पार्टी में दूसरे नंबर के नेता के रूप में देखा जाता है. वह अब लोकसभा में पार्टी की रणनीति और समन्वय का ऐसे समय में नेतृत्व करेंगे जब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पहल से लेकर देश के कुछ हिस्सों में बंगाली प्रवासियों पर कथित हमलों तक के मुद्दों पर दबाव बढ़ा रहा है. सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों से कहा, ‘‘सुदीप बंदोपाध्याय के पूरी तरह स्वस्थ होने तक अभिषेक बनर्जी लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here