खास जाति और धर्म को देखते हुए एक्शन लेने वाले यूपी के पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक एस एन सिंह अब नप गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उनके खिलाफ ये एक्शन उनके एक आदेश के बाद हुआ. जिसमें उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वाले यादव और मुस्लिम समाज के लोगों पर कार्रवाई की जाए. इन लोगों ने जिस सरकारी जमीन पर कब्जा किया है, उसे खाली कराया जाए. पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक एस एन सिंह के इस आदेश पर बवाल मच गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ये बात पहुंच गई. इसके बाद सीएम ने अधिकारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग की तरफ से जारी उस विवादास्पद आदेश पर सख्त नाराजगी जताई है, जिसमें ग्रामसभा की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को जाति विशेष (यादव) और धर्म विशेष (मुस्लिम) से जोड़कर निर्देशित किया गया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारी के इस आदेश को ‘पूर्णतः भेदभावपूर्ण और अस्वीकार्य’ करार दिया.