क्‍या है अब्राहम समझौता? जानिए क्‍यों डोनाल्‍ड ट्रंप मध्‍य-पूर्व के देशों को इसमें करना चाहते हैं शामिल

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दुनिया को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. हर बड़े मुद्दे में ट्रंप की एक राय है और जिसे मनवाने के लिए ट्रंप दुनिया के देशों पर दबाव बनाते रहते हैं. अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देकर सत्ता में लौटे डोनाल्‍ड ट्रंप इस कार्यकाल में बेहद सक्रिय हैं और जनवरी में शपथ लेने के बाद से ही लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते रहे हैं जिसने न सिर्फ उनके विरोधी देशों को परेशान किया है बल्कि अमेरिका के दोस्‍तों तक को असहज कर दिया है. अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने मध्‍य-पूर्व के सभी देशों से अब्राहम समझौते में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. आइए जानते हैं कि क्‍या है अब्राहम समझौता और आखिर क्‍यों ट्रंप इसे मध्‍य-पूर्व के देशों को अपनाने के लिए कह रहे हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्‍ट में लिखा, “अब जबकि ईरान द्वारा “निर्मित” किया जा रहा परमाणु शस्त्रागार पूरी तरह से नष्ट हो चुका है, मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी मध्य पूर्वी देश अब्राहम समझौते में शामिल हों. इससे मध्य पूर्व में शांति सुनिश्चित होगी. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here