स्वामी प्रसाद मौर्या को थप्पड़ मारने वाला रोहित द्विवेदी कौन है? सोशल मीडिया हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश में मायावती, मुलायम सिंह और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या पर बुधवार को रायबरेली में हमला हुआ. एक व्यक्ति ने पहले स्वामी प्रयास मौर्या को माला पहनाई, फिर उनके सिर पर पीछे से वार करके भागने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे पड़कर जमकर पीटा और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस हमले पर करणी सेना के होने से इनकार किया है. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्या ने इसके पीछे करणी सेना का हाथ होने की बताया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमले के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्या लखनऊ से फतेहपुर जा रहे थे. रायबरेली से गुजरते वक्त उनका स्वागत शहर के गोल चौराहे पर किया जा रहा था. तभी उनपर किसी ने हमला कर दिया. पहले उस व्यक्ति ने उन्हें माला पहनाई फिर उनके सिर पर पीछे से वार करके भागने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओ ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here