अनंत सिंह को अब बिहार के बाहर भी लोग जानने लगे हैं. कारण उनकी हाजिर-जवाबी. शायद अक्षय कुमार और गोविंदा की भी टाइमिंग उनके जैसी नहीं है. यही कारण है कि न सिर्फ वो पत्रकारों के चहेते हो गए हैं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार भी हो गए हैं. महिला पत्रकार भी धड़ल्ले से और बेफिक्र होकर उनका इंटरव्यू लेती हैं. एक जमाने में उनके नाम से बड़े-बड़े बदमाश भी कांप उठते थे. बाहुबली का तमगा लिए छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को अपने ही इलाके के नये डॉन बनने की ख्वाहिश रखने वाले सोनू-मोनू के घर पर फायरिंग के कारण जेल जाना पड़ा. कुछ महीने जेल में बिताने के बाद अब वो फिर बाहर हैं और जवाब गोलियों की तरह टनाटन दे रहे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में उनका बयान अपनी पत्नी को लेकर रहा. उन्होंने अपनी ही विधायक पत्नी को सरेआम खचड़ी कह दिया. जेल से आने के बाद पत्रकारों के सवाल और अनंत सिंह का रोचक जवाब सुनिए…हंसी रोक नहीं पाएंगे…सवाल-नीतीश कुमार के बेटे का चुनाव लड़ने को लेकर खूब चर्चा है.अनंत सिंह-हमको कहना है कि एकदम पार्टी में आना चाहिए. इलेक्शन लड़ना चाहिए. सवाल-इस मुद्दे पर आप बात कीजिएगा नीतीश जी सेअनंत सिंह-हां, तो बात बताएंगे कि लाइए. सवाल-मुख्यमंत्री बनना चाहिए निशांत को या जेडीयू की कमान संभालनी चाहिएअनंत सिंह-पहले तो काम करेगा. लोग काम देखेगा तब न बताएगा कि कौन लायक है. लेकिन हम जानते हैं कि बढ़िया है. बढ़ियां इंजीनियरिंग पढ़ल है. इ नहीं कि अठवां, छठवां, सातवां नहीं है. सवाल-अठवां-सातवां की बात कर रहे हैं तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहे हैं.अनंत सिंह-हां, तो उ रहे हैं तो ओकरा कोई भागी लेले है.