आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव प्रक्रिया में की जा रही धोखाधड़ी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ करने की बड़ी वजह कांग्रेस की खामोशी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब भाजपा और चुनाव आयोग की मिलभगत से दिल्ली में वोट काटे जाने, गुजरात में हमारे प्रत्याशी को हाउस अरेस्ट करने और चंडीगढ़ में अनिल मसीह द्वारा खुलेआम वोटों से छेड़छाड़ करने का मुद्दा उठाया था तो कांग्रेस चुप रही. आप” मुख्यालय में प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र-कर्नाटक की बात तो कर रही है, लेकिन दिल्ली में ‘वोट चोरी’ का जिक्र नहीं करती है. साथ ही कहा कि कांग्रेस की खामोशी के चलते ही बिहार में SIR के जरिए असली वोटर के नाम काटे जा रहे और नकली वोटर जोड़े जा रहे हैं.