HDFC बैंक लिमिटेड और अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड के बढ़त में रहने से निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने दो दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया. अमेरिका में महंगाई के आंकडों के आने से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई. निफ्टी-50 ने 24,600 के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है. पेटीएम, नायका, एनएमडीसी और रेल विकास के शेयरों ने कारोबारियों को अपनी तरफ खींचा.निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी में सबसे आगेअपोलो हॉस्पिटल्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अगुवाई में निफ्टी 24600 अंक के ऊपर बंद हुआ. हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स ने वैश्विक बाजारों के मुकाबले मामूली रूप से कमजोर प्रदर्शन किया. निफ्टी की 36 कंपनियाँ हरे निशान में बंद हुईं. निफ्टी फार्मा, एल्केम लैब्स और लॉरस लैब्स प्रॉफिट के मामले में सबसे आगे रहीं.