दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की जांच दिल्ली पुलिस हर एंगल से कर रही है. दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में भी है. आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच भी की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर कोई साजिश है तो पता लगाने की कोशिश जारी है. पुलिस की टीम आरोपी के साथ हर उस जगह जाएगी, जहां-जहां वो दिल्ली में गया. अब तक आरोपी ने जो पूछताछ में बताया है, वो वेरीफाई किया जा रहा है.पुलिस आरोपी के फ़ोन की फोरेंसिक जांच करा रही है ताकि ये पता लगा सके कि कहीं आरोपी ने कुछ छिपाया तो नहीं. कहीं कोई डेटा डिलीट तो नहीं किया गया. मौका-ए-वारदात के विजुअल देखने के बाद पुलिस का कहना है कि फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड में सुरक्षा गॉर्ड ने एक्शन लिया था. साथ में महिला सुरक्षा कर्मियों ने भी तेज रिएक्शन दिया था.बताया जा रहा है कि आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई ने राजकोट में अपने गांव में भी 15 से 20 कुत्ते पाल रखे हैं. उसके मोबाइल फ़ोन में अयोध्या की तस्वीरें भी हैं. पता चला है कि मई में उसने अयोध्या जाकर तीन दिन तक भूख हड़ताल भी किया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सीएम से मिलने के बाद वो डॉग के मुद्दे को लेकर रामलीला ग्राउंड में धरने पर बैठने वाला था. पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी ने एक बार अपनी पत्नी से झगड़ा किया और खुद को ब्लेड मार लिया था.