भारत तो है बहाना, रूस है असली निशाना, जेडी वेंस ने ट्रंप टैरिफ पर बताया अमेरिका का असली प्लान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में युद्ध समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने रूस पर दबाव बनाने के प्रयास में भारत पर सेकेंडरी टैरिफ जैसे “आक्रामक आर्थिक हथकंडा (लिवरेज)” लागू किया है.NBC न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भरोस जताया है कि इस महीने ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद सामने आईं संभावित बाधाओं के बावजूद अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त कर सकता है.वेंस ने हमले के बारे में कहा, “मुझे यह पसंद नहीं है… लेकिन यह एक युद्ध है, और यही कारण है कि हम हत्या को रोकना चाहते हैं. रूसियों ने बहुत सी चीजें की हैं जो हमें पसंद नहीं हैं. बहुत सारे नागरिक मारे गए हैं. हमने शुरू से ही उस चीज की निंदा की है और, स्पष्ट रूप से, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसियों पर दबाव बनाने और आर्थिक हथकंड़ा उठाने के लिए जो बाइडेन से कहीं अधिक किया है. उन्होंने बातचीत के अलावा कुछ नहीं किया था, हत्या को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. तो आपने मुझसे पूछा कि मैं किस बात पर क्रोधित हूं? मैं युद्ध जारी रहने से क्रोधित हूं.”पत्रकार ने वेंस से पूछा कि अगर अमेरिका “नए प्रतिबंध नहीं लगा रहा है तो रूस पर क्या दबाव पड़ रहा है.” उनसे पूछा गया, “आप उन्हें जेलेंस्की के साथ मेज पर पहुंचने और बम गिराने से रोकने की जगह पर कैसे लाएंगे?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here