ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 28 वर्षीय निक्की भाटी को उसके पति विपिन भाटी ने न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि उसे जिंदा जला दिया. ये सब उसके छह वर्षीय बेटे की आंखों के सामने हुआ. क्रूरता की इस वारदात के बाद, आरोपी पति ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया, जिसमें उसे पैर में गोली लगी. बावजूद इसके, उसने अफसोस जताने से इंकार कर दिया और कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है, वह खुद मर गई. अब पुलिस ने आरोपी की मां दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य परिवारिक सदस्य अभी फरार हैं. पुलिस ने सास, ससुर और जेठ को किया गिरफ्तार : पुलिस ने ग्रेटर नोएडा की इस दहेज हत्या कांड में आरोपी सास दयावती, ससुर और जेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति विपिन पहले ही गिरफ्तार था. . विपिन को पैर में लगी गोली: पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान विपिन को पैर में गोली लगी. यह घटना उस वक्त हुई जब उसकी हत्या सम्बंधित पूछताछ के चलते मेडिकल चेक के लिए ले जाया जा रहा था.