दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में समायपुर बादली इलाके में हुई एक सड़क हादसे (Delhi Road Accident) का राज खुल गया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. 23 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि समायपुर बादली इंडस्ट्रियल एरिया में एक लाल रंग की कार से एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित की मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे.मृतक की पहचान 32 साल के सुजीत मंडल के रूप में हुई, जो बादली इंडस्ट्रियल एरिया में पीवीसी पाइप फैक्ट्री में काम करता था. सुजीत के जीजा जीतेश ने उसकी पहचान की थी. जांच में पता चला कि शाम करीब 7 बजे, सुजीत मंडल को एक लाल रंग की कार ने टक्कर मारी. सुजीत कार में फंस गया और आरोपी ड्राइवर ने उसे करीब 600 मीटर तक घसीटा और फिर एनडीपीएल ऑफिस गेट नंबर-5 के पास शव को छोड़ दिया.कार से घसीटने से हुई थी शख्स की मौतसीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि ड्राइवर को मालूम था कि शख्स कार के नीचे फंसा हुआ है, फिर भी वह गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया.घायल को तुरंत बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.