गूगल मैप फिर बना काल! दिखाया वो रास्ता जो महीनों से बंद था, नदी में कार गिरने से 3 की मौत

चित्तौड़गढ़:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात वैन के नदी में बहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा लापता हो गया. यह जानकारी पुलिस के हवाले से सामने आई है. पुलिस ने बताया कि वैन के चालक ने कथित रूप से गूगल मैप की मदद (Google Map Mislead) से यह रास्ता चुना था. वह वैन को उस पुलिया की ओर ले गया जिसे कुछ महीनों से बंद कर दिया गया था. वैन ने उसे पार करने की कोशिश की तो वह तेज बहाव में बह गई.पुलिस के मुताबिक, वैन में एक ही परिवार के लोग सवार थे. बनास नदी के तेज बहाव में वैन काफी दूर तक बह गई, जिससे चार लोग डूब गए जबकि पांच लोगों ने वैन की छत पर बैठकर जान बचाई. यह हादसा मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक वैन में सवार परिवार भीलवाड़ा जिले में एक धार्मिक स्थल के दर्शन कर घर लौट रहा था.पुलिस ने बताया कि वैन चालक ने रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया, जो उन्हें बनास नदी पर बने एक ऐसे पुल की ओर ले गया जो लंबे समय से बंद था. चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बनास नदी में उफान के कारण नदी पार करने वाले सभी रास्ते बंद थे. लेकिन यह परिवार ऐसे ही एक बंद पुल को लांघकर सोमी-उपरेड़ा पुलिया पर चला गया, जो कुछ महीनों से बंद थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here