भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 28 अगस्त को तेज हलचल देखने को मिल सकती है.आज का दिन बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. इसकी वजह ये है कि अमेरिका ने भारत से जाने वाले कई प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ा दिया है. अब इसका असर घरेलू बाजार में निवेशकों सेंटिमेंट और कंपनियों के शेयरों पर दिख सकता है. माना जा रहा है कि आज के दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है.बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद थे. इसलिए इस टैक्स का असर बाजार में दिखाई नहीं दिया. अब गुरुवार का कारोबार अहम होगा और निवेशक इन खबरों पर रिएक्ट करेंगे.बुधवार से अमेरिका ने भारत के प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक का सीमा शुल्क यानी इंपोर्ट टैक्स लागू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने की वजह से भारत पर पहले से लगे 25 प्रतिशत टैक्स के ऊपर 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया. यानी अब कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैक्स देना होगा.किन सेक्टरों पर दिखेगा असर?एक्सपर्ट का मानना है कि यह टैक्स सबसे ज्यादा नुकसान कपड़ा और परिधान, रत्न और आभूषण, चमड़ा और जूते, समुद्री उत्पाद, पशु उत्पाद, रसायन और मशीनरी जैसे निर्यात पर निर्भर क्षेत्रों को करेगा. वहीं, दवा, ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स इस शुल्क से प्रभावित नहीं होंगे.