एक तरफ अमेरिका और यूरोप के कई देश रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर लगातार इस युद्ध में नए घटनाक्रम हो रहे हैं. एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है. ताजा जानकारी के अनुसार रूस के हमले में यूक्रेन में बड़े स्तर पर लोग घायल हुए हैं. वहीं माना जा रहा है कि इससे नुकसान भी काफी ज्यादा हुआ है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. रूस ने दागीं क्रूज मिसाइलें भी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि रूस ने एक बार फिर उस समय हमला किया जब यूक्रेन की जनता गहरी नींद में थी. मंत्रालय ने लिखा, ‘दुनिया देख रही है कि रूस शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की खुली अवहेलना कर रहा है. जब तक मास्को युद्ध का रास्ता चुनता रहेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने ही