भारतीय शेयर मार्केट के लिए आज एक बड़ा दिन रहा. जीएसटी स्लैब में बदलाव का स्वागत बाजार ने दिल खोलकर किया. पूरे दिन हरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 150 अंको की बढ़त के साथ 80,718.01 पर बंद हुआ. साथ ही निफ्टी में 19.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,734.30 पर बंद हुआ. हालांकि भारतीय रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 88.18/डॉलर पर बंद हुआ.सरकार ने हेल्थ सेक्टर को एक शानदार तोहफा देते हुए, प्रीमियम को जीएसटी फ्री कर दिया. इसका रिजल्ट शेयर बाजार पर देखने को मिला, क्योंकि आज निवेशकों ने बीमा से जुड़े शेयर्स में जमकर खरीदारी की है. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स में भी उछाल देखने को मिला.