तकिए से मुंह दबाया, पत्नी की लाश वाला सूटकेस नदी में फेंका; लिखवाने पहुंचा गुमशुदगी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र में महिलाओं के साथ ये हो क्या रहा है. 30 अगस्त को ठाणे जिले में एक महिला का कटा हुआ सिर नाले से बरामद हुआ था.अब लातूर से भी पत्नी की हत्या (Latur Wife Murder) का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का मर्डर कर दिया. हैरानी की बात यह है कि वह खुद ही उसकी गुशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया. हैरान करने वाली यह घटना लातूर के वधाना थाना क्षेत्र के शेलगांव फाट्या की है. यहां पर तिरु नदी पर बने पुल के नीचे एक सूटकेस में 20 से 25 साल की एक महिला का शव मिला था. शव चार दिनों से पानी में होने की वजह से लाश को पहचानना मुश्किल था. पुलिस के सामने हत्यारे का पता लगाना और महिला की पहचान करना एक बड़ी चुनौती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here