मॉनसून की बारिश जहां कहीं राहत लेकर आती हैं, वहीं कहीं-कहीं तबाही का सबब बन रही हैं. दिल्ली की सड़कों से लेकर हिमाचल की पहाड़ियों और कश्मीर की खूबसूरत घाटियों तक, कुदरत का कहर बरपा हुआ है. कई जगहों पर तो जनजीवन को अस्त-व्यस्त है. यमुना का उफान, भूस्खलन की त्रासदी और बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. बारिश हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब समेत कई राज्यों का कड़ा इम्तिहान ले रही है. पंजाब में तो बाढ़ की वजह से हालत बेहद खराब है, कई गांवों में सब कुछ पानी में डूब चुका है, फसलों से लेकर घरों तक सब कुछ जलमग्न है. जानिए इस वक्त तमाम राज्यों में मौसम के कैसे हालात है, विस्तार से जानिए-इस बार की बारिश ने राजधानी दिल्ली को पानी से तरबतर कर दिया है. बीते दिन भी इतनी जोरदार बारिश हुई कि सड़कें पानी में डूब गई और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. ऊपर से उफनती यमुना की वजह से राजधानी दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. मजनू का टीला, मॉनेस्टरी बाजार में पानी भरा है. दिल्ली सचिवालय तक कल पानी पहुंच गया है. मयूर विहार फेज-1 और यमुना बाजार में बाढ़ का पानी राहत शिविरों में घुस गया, जिससे सैलाब के कारण विस्थापित हुए लोगों की परेशानी और बढ़ गई. IMD ने पूर्व, दक्षिण, मध्य, नई दिल्ली, उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज की संभावना जताते हुए ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.