उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, उनके खिलाफ एक बार फिर लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कुछ महीने पहले भी चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. उस दौरान ये मामला राष्ट्रीय महिला आयोग ने दर्ज किया था. जिस लड़की ने चंद्रशेखर आजाद पर फिर से गंभीर आरोप लगाएं है उसका नाम रोहिणी घावरी है. रोहिणी घावरी ने कुछ महीने पहले भी चंद्रशेखर पर कई संगीन आरोप लगाए थे. रोहिणी घावरी ने अपने ताजा आरोपों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अगर बीजेपी इस आदमी के सपोर्ट में नहीं खड़ी होती तो मैं इसको बताती एक औरत की इज़्ज़त से खेलना क्या होता !! पूरे देश के सामने कायर नामर्द साबित करती इसको !! यह लड़ाई दुनिया देखती लेकिन सत्ता से कब तक लड़ू जिनके पीछे जाके यह छुप गया है !! मुझे उम्मीद है एक दिन न्याय ज़रूर होगा.कुछ दिन पहले ही रोहिणी ने चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. उस सोशल मीडिया पोस्ट में भी चंद्रशेखर को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां की गई थीं.