योगी vs नीतीश vs चंद्रबाबू… किस मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर है कितना हाइटेक, जानिए

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में सरकारी काम में इस्तेमाल किए जाने वाले अपने हेलीकॉप्टर में बड़ा बदलाव किया है. अब वो नए हाई-टेक हेलीकॉप्टर, एयरबस एच-160 (Airbus H-160) से उड़ान भरा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर को हाई सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है. इसके बाद अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को लेकर भी चर्चा होने लगी है. आइए आपको बताते हैं कि किस प्रदेश के सीएम कौन से हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं और वो कितने हाइटेक हैं.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टरआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अब आधिकारिक तौर पर उच्च तकनीक वाले एयरबस एच-160 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे. यह अत्याधुनिक विमान सीएम की सुरक्षा बढ़ाने और यात्रा के समय को काफी कम करने के लिए लाया गया है. इस नए हेलीकॉप्टर ने पुराने बेल (Bell) मॉडल की जगह ली है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए कारगर नहीं था. हालांकि ये हेलीकॉप्टर भी किराये पर ही लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here