ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रूस में भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ किसी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेंगी. इस मल्टी नेशनल अभ्यास में कुल 20 देशों की सेनाएं हिस्सा ले रही हैं, जिसमें चीन भी शामिल है. भारत की तरफ से 70 सदस्यीय दल सोमवार तक रवाना होने की संभावना है. यह अभ्यास 1 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. भारतीय सेना 9 सितंबर से इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेगीं. आपको बता दे कि वर्ष 2018 में भी भारत और पाकिस्तान की सेना ने रूस के चेलायबिंस्क में हुई एससीओ एक्सरसाइज में पहली बार एक साथ हिस्सा लिया था.यूक्रेन के साथ जंग के बीच…रूस में ये मल्टी नेशनल वॉर ड्रिल लगभग 4 साल बाद हो रही है. फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. इसलिए साल 2012 के बाद ये वॉर ड्रिल नहीं हो पाई थी. हालांकि, यूक्रेन के साथ जंग अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन रूस का पलड़ा अब इस युद्ध में काफी भारी है. यूक्रेन युद्धविराम करना चाह रहा है. अमेरिका इसे लेकर रूस से बातचीत भी कर चुका है.