दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बनना कई युवाओं का सपना होता है. यह न सिर्फ सम्मानजनक और रूतबेदार जॉब है, बल्कि सैलरी और अन्य फायदे भी बहुत ही आकर्षक हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती होने की तो उससे जुड़ी महीने की सैलरी सुविधाएं के बारे में भी जान लीजिए. साथ ही नौकरी कैसे मिलती है. यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां जानिए दिल्ली पुलिस एसआई (SI Salary) की बेसिक सैलरी, भत्ते और इनकम से जुड़ी हर जानकारी.कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय पर दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एक्जीक्यूटिव) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है. इसके लिए SSC CPO परीक्षा आयोजित की जाती है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि CISF, SSB, ITBP और अन्य केंद्रीय बलों के लिए भी सब-इंस्पेक्टर की नियुक्तियां होती हैं. दिल्ली पुलिस में SI का पद अपने रुतबे और जिम्मेदारियों के कारण खास माना जाता है. इसकी सैलरी पैकेज भी बेहद आकर्षक है.