पढ़ाई का जुनून… लैंडस्‍लाइड में गायब हो गई थी सड़क, हेलीकॉप्‍टर से एग्‍जाम देने पहुंचे राजस्‍थान के 5 छात्र

मन में अगर पढ़ाई को लेकर जुनून हो, तो फिर वह नदी, बाढ़ और पहाड़ सब लांघ जाता है. ऐसे लोगों के सामने हर मुश्किल बहुत छोटी लगती है. ऐसी ही एक मिसाल उत्‍तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय की सेमेस्‍टर परीक्षा में हिस्‍सा लेने के लिए राजस्‍थान के आए पांच परीक्षार्थियों ने पेश की है. उत्‍तराखंड में कई बादल फटने और तेज बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्‍लाइड हो रही है. पूरे के पूरे पहाड़ दरक गए हैं, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. ऐसे हालात में राजस्‍थान के 5 परीक्षार्थियों को बीएड की परीक्षा देने के लिए मुनस्‍यारी पहुंचना था. लेकिन इन मुश्किलों के आगे इन परीक्षार्थियों ने घुटने नहीं टेके और पहाड़ों को लांघ कर परीक्षा केंद्र पहुंच गए. मुनस्‍यारी में था सेंटर, लेकिन…उत्‍तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के बीएड के सेमेस्‍टर एग्‍जाम में हिस्‍सा लेने के लिए राजस्‍थान के पांच परीक्षार्थियों उमरम जाट, मगराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और लकी चौधरी का मुनस्‍यारी में सेंटर था, लेकिन सड़क बंद होने से परीक्षार्थी हल्‍द्वानी से आगे नहीं बढ़ पाए. इन लोगों ने कई टैक्‍सी वालों से संपर्क किया, लेकिन सड़क खराब होने की वजह से कोई आगे जाने के लिए तैयार नहीं था. समस्‍या बड़ी थी, क्‍योंकि समय पर एग्‍जाम देने के लिए पहुंचना था, नहीं तो पूरा एक साल खराब हो सकता था. ऐसे में इन परीक्षार्थियों ने हेलीकॉप्‍टर से मुनस्‍यारी जाने का निर्णय किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here