MP: चूहों के हमले के बाद बच्ची ने तोड़ा दम, पिता ने अस्पताल पर लगाए आरोप आरोप

इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चूहों के हमले से दो नवजात बच्चियों की मौत हो गई है. दम तोड़ने वाली दो नवजात बच्चियों में से एक बच्ची का परिवार शनिवार को एमवायएच पहुंचा और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. बच्ची के पिता ने यह आरोप भी लगाया कि उसकी बेटी को भर्ती करने के बाद एमवायएच प्रशासन ने उसे घर भेज दिया और चूहों के हमले के बाद उसकी बेटी की मौत की सूचना देने की जहमत तक नहीं उठाई. एमवायएच प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया हैआदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली बच्ची का परिवार इंदौर के पड़ोसी धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. बच्ची के पिता देवराम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने अपनी नवजात बेटी को एमवायएच में बच्चों के आईसीयू में भर्ती कराया था। एमवायएच के कर्मचारियों ने हमसे घर जाने को बोला और कहा कि बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी वे हमें फोन पर दे देंगे. हमने दो दिन तक इंतजार किया, लेकिन हमें कोई फोन नहीं आया. बाद में हमें पता चला कि चूहों के काटने के बाद मेरी बेटी की मौत हो गई.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here