अस्पताल में सीट पर बैठे-बैठे छटपटाने लगा शख्स, तड़पते मरीज को बचाने के लिए ‘फरिश्ते’ की तरह आया डॉक्टर

कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है. बीमार को ठीक करना ही नहीं, बल्कि वक्त पर उसकी जान बचाना भी उनका सबसे बड़ा धर्म है. इसी का जीता-जागता सबूत एक वायरल वीडियो है, जिसमें अस्पताल की कुर्सी पर तड़पते हुए एक मरीज की जान एक डॉक्टर ने सेकेंडों में बचा ली. यह पल इतना इमोशनल और इंस्पायरिंग था कि जिसने भी वीडियो देखा, उसकी आंखें भर आईं.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अस्पताल की कुर्सी पर बैठा होता है. अचानक वह छटपटाने लगता है और बेहोशी की हालत में अपनी सीट से नीचे गिरने ही वाला होता है, तभी वहां मौजूद डॉक्टर दौड़कर उसके पास पहुंचता है. डॉक्टर बिना वक्त गंवाए तुरंत CPR देना शुरू कर देता है. उसकी सही टाइमिंग और तेज़ रिएक्शन की वजह से मरीज की जान बच जाती है. कुछ सेकंड बाद ही वह शख्स होश में आ जाता है और अस्पताल के बेड पर लेटकर फोन पर बात करता दिखाई देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here