‘भारत-अमेरिका करीबी दोस्त, जल्द होगी बात’… ट्रंप के दोस्ती वाले पोस्ट पर PM मोदी का जवाब

टैरिफ तनाव के बीच भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता पटरी पर लौटती दिख रही है. पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में पीएम मोदी को बहुत अच्छा दोस्त बताया, आने वाले हफ्ते में फोन पर बातचीत करने की बात कही. साथ ही उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी. अब पीएम मोदी ने भी ट्रंप के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा है कि दोनों देश स्वाभाविक पार्टनर हैं, व्यापार संधि तक पहुंचने के लिए दोनों देश की टीम बातचीत को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही है.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, “भारत और अमेरिका घनिष्ठ दोस्त और स्वाभाविक पार्टनर हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता तैयार करेगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए भी उत्सुक हूं. हम अपने दोनों लोगों के लिए एक उज्जवल, अधिक समृद्ध भविष्य सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here