सोचिए, आप दलदल के बीच हैं और सामने है खारे पानी का विशाल मगरमच्छ, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी जीवों में गिना जाता है. ऐसे में कोई भी इंसान उसकी तरफ बढ़ने की हिम्मत नहीं करेगा, लेकिन एक शख्स ने न केवल उसे नजदीक से देखा, बल्कि नंगे हाथों से पकड़ भी लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को हैरान और डरा दोनों कर दिया है.दरअसल, इस वीडियो को मशहूर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और कंटेंट क्रिएटर माइक होल्स्टन (Mike Holston) ने शेयर किया है. वह अक्सर खतरनाक जानवरों के साथ अपने स्टंट्स दिखाते रहते हैं. वीडियो में दिखता है कि होल्स्टन एक नाव पर बैठे हैं. चारों तरफ दलदल और ऊंची घास है. अचानक उनकी नजर किनारे पर आराम कर रहे एक बड़े मगरमच्छ पर पड़ती है, जैसे ही वो जानवर खतरा महसूस करता है, झाड़ियों की तरफ भागने लगता है, लेकिन होल्स्टन भी पीछे हटने वालों में से नहीं थे. वह छलांग लगाकर मगरमच्छ का पीछा करते हैं और आखिरकार उसे अपने हाथों से पकड़ लेते हैं. उसे थामे हुए वह कैमरे की ओर कहते हैं…यह खारे पानी का मगरमच्छ है…और यह काफी बड़ा है.