टेरर की Team-5… 2 फिदायीन… फाइनल था प्लान, मिशन ‘गजवा-ए-हिंद’ कैसे किया गया नाकाम

ISIS टेरर मॉड्यूल के 5 आतंकी.प्लानः कम से कम 2 फिदायीन बनने को तैयार.टारगेटः मकसद टारगेट किलिंग को अंजाम देना. निशाने पर देश के कुछ बड़े राइट विंग लीडरमिशन ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर खून की होली खेला जाना था. साजिश पाकिस्तान में बैठे आकाओं की था. लेकिन सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने इनके नापाक मंसूबे नाकाम कर दिए. देश के 5 राज्यों से ISIS स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. केमिकल बम और IED धमाकों से दहशत फैलाने की साजिश रच रहे ISIS टेरर मॉड्यूल की ‘टीम-5’ की कहानी भी कम चौंकाने वाली नहीं है. फिदायीन हमले, सुसाइड जैकेटस्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसी के 5 राज्यों में चलाए गए ऑपरेशन में गिरफ्तार 5 आतंकियों की पूछताछ से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बताया गया है कि गिरफ्तार आतंकियों में से कुछ फिदायीन बनने को तैयार हो चुके थे. आतंकियों की चैट्स से खुलासा हुआ है ये टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इनके निशाने पर कुछ राइट विंग लीडर थे. आत्मघाती हमलों के लिए सुसाइड जैकेट भी बनाई जा रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here