विमान उड़ाना सिर्फ एक स्किल नहीं है, इसमें सख्त नियमों का पालन करना भी शामिल है, जो सिर्फ़ तकनीकी नियमों से कहीं ज़्यादा हैं. कई लोगों को हैरान करने वाले नियमों में से एक यह है कि पायलटों को कॉकपिट में कदम रखने से पहले परफ्यूम न लगाने की सलाह दी जाती है. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) द्वारा निर्धारित सुरक्षा और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का हिस्सा है.ऐसे उद्योग में जहां छोटी-छोटी बातें भी बड़ा बदलाव ला सकती हैं, ऐसी सावधानियों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. तो आखिर यह नियम क्यों है, और पायलटों के लिए यह इतना जरूरी क्यों है? आइए इस असामान्य नियम के पीछे की वजह समझते हैं.DGCA के अनुसार, भारत में हर पायलट को उड़ान भरने से पहले ब्रेथलाइज़र टेस्ट करवाना ज़रूरी है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे पूरी तरह से शांत और उड़ान भरने के लिए फिट हैं. हालांकि, कई ब्यूटी प्रोडक्ट, जिनका लोग रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं, जैसे परफ्यूम, माउथवॉश, या यहां तक कि हैंड सैनिटाइजर, में एथिल अल्कोहल होता है.