दिशा पाटनी फायरिंग एनकाउंटर केसः सुबह गोदारा का फेसबुक पोस्ट, दोपहर बाद UP ADG ने दे दिया जवाब

बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर मुठभेड़ में मार गिराए गए. मारे गए ये दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे. दोनों शूटरों के मारे जाने पर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर चुनौती दी. रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों को ‘शहीद’ बताया. उसने लिखा- इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है. उसने आगे लिखा, हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए वो काम कर सकते हैं जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. चेतावनी वाले लहजे में रोहित गोदारा ने आगे लिखा कि इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसों वाला हो या पावर वाला हो वक्त लग सकता है माफी नहीं है.रोहित गोदारा का यह फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है. दूसरी ओर गुरुवार को दोपहर बाद इस एनकाउंटर पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा, “यूपी में कानून का राज है. यह यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि ऐसी घटनाएं यहां कम ही होती हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना ज़रूरी है, और जनता में डर पैदा करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.एडीजी ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए थे कि इस तरह के अपराध को करने वालों को तुरंत कानून के दायरे में लाया जाए. इसके बाद इसे एक चैलेंज के रूप में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू किए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, UPSTF और उत्तर प्रदेश पुलिस की अन्य इकाइयों ने दोनों शूटरों को मार गिराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here