मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंथा नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिका की ओर से भारत के आयात पर लगाया गया 25 फीसदी पीनल टैरिफ (जुर्माना) 30 नवंबर के बाद वापस ले सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण सुधार होगा. भारत पर अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी हो गएहैं. हलांकि पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोशल मीडिया और फोन कॉल पर काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. नागेश्वरन ने यह बात तब कही जब वह कोलकाता में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हम सभी पहले से ही काम कर रहे हैं और मैं यहां टैरिफ के बारे में बात करने के लिए कुछ समय लूंगा. हां, 25 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ और 25 प्रतिशत का पीनल टैरिफ, दोनों की उम्मीद नहीं थी. मेरा अब भी मानना है कि जियोपॉलिटिकल स्थितियों के चलते दूसरा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया होगा.’










