बिहार की सियासत में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा राजद (RJD) परिवार की अंदरूनी खींचतान को लेकर हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के कुनबे में एक बार फिर से घमासान मचा है. तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के हालिया बयानों ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी का अंदरूनी माहौल अशांत है और खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही.तेजप्रताप के बाद रोहिणी का हमलाहाल ही में तेज प्रताप यादव ने खुलकर बयान दिया था कि उन्हें पार्टी में “बेघर” कर दिया गया है. यह टिप्पणी पहले से ही लालू परिवार के भीतर असंतोष को दर्शा रही थी. अब, तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय यादव पर खुलकर निशाना साधा है.तेज प्रताप यादव भी पहले संजय यादव को “जयचंद” कहकर संबोधित कर चुके हैं. लेकिन इस बार रोहिणी आचार्य ने और भी तीखा वार करते हुए संजय यादव पर आरोप लगाया कि वह लालू और तेजस्वी की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.सोशल मीडिया पर तीखा प्रहार रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने आलोक कुमार की लिखी बातों को रीट्वीट/शेयर किया. उस पोस्ट में साफ-साफ लिखा था: