दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं. पुलिस, डॉग स्कार्ड के साथ मौके पर पहुंच गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करा लिया है. पुलिस स्कूल परिसर की जांच कर रही है. साथ ही ये बता करने की भी कोशिश की जा रही है आखिर ये धमकी किसने और कहा से दी है. दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले महीने ही दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस दौरान जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी वो थे सर्वोदय विद्यालय मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर. इन स्कूलों से बम से उड़ाने की धमकी देने के लिए आरोपी ने फोन किया था.