लिव-इन पार्टनर को मारकर सूटकेस में भरा, 100 किलोमीटर दूर फेंकने से पहले हत्यारे ने ली सेल्फी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ऐसी मौत दी है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की और शव को सूटकेस में भरकर दोस्त की मदद से बाइक से ले जाकर शहर से 100 किमी दूर फेंक दिया. सिर्फ इतना ही नहीं शव को फेंकने से पहले उसने एक सेल्फी भी ली. आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त ने गिरफ्तारी के बाद वारदात कबूल कर ली है. शक के चलते हुए झगड़ा कानपुर में हुई इस हैरान करने वाली घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम सूरज उत्तम है. उसका संबंध आकांक्षा नाम की लड़की से था. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी. इसके बाद नजदीकियां बढ़ीं और दोनों लिव-इन में रहने लगे. कुछ समय बाद सूरज को शक हुआ कि उसकी लिव-इन पार्टनर का किसी और लड़के के साथ संबंध हैं. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और सूरज ने आकांक्षा को मौत के घर उतार दियाकानपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी की आरोपी की पहचान फतेहपुर के बिदंकी के हरीखेड़ा निवासी सूरज उत्तम के तौर पर हुई है. इस मामले में आरोपी सूरज की शव को ठिकाने लगाने के आरोप में उसके दोस्त आशीष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस युवती के शव की बरामदगी के प्रयास में लगी है. हालांकि अब तक शव के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. इंस्‍टाग्राम पर हुई थी दोस्‍ती डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कानपुर देहात के रूरा के सुजनीपुर गांव की विजयश्री ने आठ अगस्त को हनुमंत विहार थाने में बेटी 20 वर्षीय आकांक्षा उर्फ माही के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह बड़ी बहन के साथ बर्रा स्थित गुड फूड रेस्टोरेंट में काम करती थी. आरोपी भी पहले इसी रेस्टोरेंट में काम करता था. बाद में वह इलेक्ट्रिशियन का काम करने लगा था. इंस्टाग्राम पर आकांक्षा की आरोपित से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here