कंधे पर घायल बदमाश… गाजियाबाद में महिला पुलिस टीम ने बदमाश को कैसे दबोचा, जानें पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश में एक अनोखा एनकाउंटर हुआ है, जिसे अंजाम दिया महिला पुलिस टीम ने. इस मामले की चर्चा जोरों पर है. दरअसल ये पहली बार ही है जब गाजियाबाद में किसी बदमाश का एनकाउंटर (Ghaziabad Encounter) महिला पुलिस ने किया है. महिला पुलिस की टीम ने कैसे एनकाउंटर कर एक बड़े अपराधी को धर दबोचा, महिला पुलिस की जुबानी जानिए.गाज़ियाबाद में जिले मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें लोहिया नगर चौकी कट पर पुलिस बेरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. उसी समय एक व्यक्ति मेरठ तिराहे से आता दिखाई दे रहा था. जिसे रोकने का इशारा पुलिस ने किया. लेकिन रुकने के बजाए उस शख्स ने अपनी स्कूटी मोड़ी और फिसल कर गिर गया. उसने महिला पुलिस टीम को देखा और जान से मारने के इरादे से पुलिस टीम पर फायर कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर गोली चला दी. पैर में गोली लगते ही बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गा. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here