हरियाणा के पलवल जिले में मौलवी ने नाबालिग लड़की को मस्जिद में बंधक बना लिया. उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही उसके धर्म परिवर्तन की तैयारी करने लगा. उसने लड़की के हाथ से कलावा-राखी काट दी और माथे पर लगा तिलक भी मिटा दिया. हालांकि एन वक्त पर लड़की के पिता उसे ढूंढते हुए मस्जिद तक पहुंच गए, जिसके बाद वह उसे किसी तरह छुड़ाकर घर ले आए.घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. मस्जिद के बाहर पुलिस बल बाहर तैनात किया गया है. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मौलवी सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मौलवी को पकड़ लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.लड़की के पिता के मुताबिक, उसकी बेटी करीब 10 साल से रोजाना यज्ञ करती है. पूजा-पाठ के बाद तिलक लगाती है. अपने घर के साथ दूसरे के घरों में भी 100 से अधिक यज्ञ कर चुकी है. वह खुद गांव की चौपाल में रोजाना बच्चों से यज्ञ कराते हैं. इसी कारण मौलवी ने उनकी बेटी को निशाना बनाया है.’धोखे से बेटी को मस्जिद ले गया था लड़का’नाबालिग के पिता ने बताया, ‘मैं गुरुवार शाम को टीवी ठीक कराने के लिए गांव से पलवल गया था. लड़की की मां दूध लेने गई थी. तभी घर पर एक मुस्लिम लड़का आया. उसने लड़की को कहा कि मस्जिद में मौलवी बुला रहे हैं. इसके बाद लड़की उसके साथ मस्जिद में चली गई. शाम 6 बजे जब मैं घर आया तो बेटी नहीं थी.’