दिल्ली के ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद सरस्वती को यूपी के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से बीती रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया. पुलिस चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर आगरा से दिल्ली ला रही है. 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी चैतन्यानंद पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के कई टीमें बनाई थीं, जो दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के शहरों छापेमोरी कर रही थीं. आखिर, बाबा आगरा में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शुक्रवार को कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.आगरा थी लास्ट लोकेशन, वहीं से पुलिस ने किया दबोचापुलिस को चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी. अब चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने आगरा से ही गिरफ्तार किया है. यानि बाबा काफी समय से आगरा में भी छिपा बैठा था. दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की करोड़ों रुपये कीमत वाली जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने और छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद उर्फ स्वामी पार्सारथी को पटियाला हाउस कोर्ट से शुक्रवार को करारा झटका लगा था. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे स्वामी पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था.