अब ट्रेन से भूटान जा सकेंगे… रेलमंत्री ने दो शहरों तक रेल पहुंचाने का किया ऐलान

पहली बार अब भूटान भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ेगा. भारत सरकार अब भूटान के दो शहरों तक रेलवे लाइन बिछाने जा रही है. दो प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है, जिसमें से एक 69 किलोमीटर का और दूसरा 20 किलोमीटर का है. इस प्रोजेक्ट में करीब 4000 करोड रुपए से अधिक का खर्च होगा. यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करेगा.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलमंत्री ने आगे कहा कि भारत और भूटान को जोड़ने वाली कोकराझार (असम) से गालेफू (भूटान) तक नई रेल लाइन बनाने का काम शुरू हो रहा है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 3,456 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पूरा करने में 4 साल लगेंगे. ये भूटान में बनने वाला पहला रेल प्रोजेक्ट है, जो भारत से सीधा जोड़ेगा. लोगों और सामान की आवाजाही पहले से कहीं आसान हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट से इलाके के लोगों के लिए रोज़गार और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे. गालेफू को एक माइंडफुलनेस सिटी (शांतिपूर्ण और आधुनिक शहर) के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here