देश की राजधानी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन से एक अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए. घायल अधिकारी की पहचान सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस के दीपक खोड़ा के रूप में हुई है. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें गंभीर अवस्था में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.