पंजाब में मोटरसाइकिल पार्किंग के विवाद चली गई एक भाई की जान… दूसरा घायल, धारदार हथियार से हमला

गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि यह खूनी झड़प में बदल गई. पंजाब के मोगा स्थित गांव गांव फतेहगढ़ कोरोटाना का यह मामला है. जहां मोटरसाइकिल रखने को लेकर हुए विवाद में करीब 10–12 हमलावर हथियारों के साथ एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले पीड़ित परिवार के घर का गेट को तोड़ने की कोशिश की और जब परिवार के लोग समझाने पहुंचे तो उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में दो भाई गंभीर जख्मी हो गए. लेकिन इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई.गंभीर रूप से जख्मी बलजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दूसरे गंभीर घायल संदीप सिंह का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here