बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद उसके डर्टी व्हाट्सएप चैट से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इन चैट से पता चलता है कि वह कथित तौर पर युवा महिला छात्रों का यौन शोषण करता था. सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने अपनी इन नापाक हरकतों को अंजाम देने और छिपाने के लिए तीन सगी बहनों को अपना ‘डर्टी मैनेजर’ बना रखा था. ये तीनों बहनें बाबा के ‘सीक्रेट गेम’ को मैनेज किया करती थीं.चैतन्यानंद की चैट का खुलासा: ‘दुबई शेख’ के लिए पार्टनर ढूंढने की कोशिश बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की डर्टी चैट्स में से एक सबसे चौंकाने वाली बातचीत सामने आई है, जिसमें वह कथित तौर पर एक “दुबई शेख” के लिए सेक्स पार्टनर की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा था.चैतन्यानंद की एक छात्रा के साथ हुई बातचीतदिल्ली बाबा : एक दुबई शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त है?पीड़िता : कोई नहीं हैदिल्ली बाबा : यह कैसे मुमकिन हैपीड़िता : मुझे नहीं पतादिल्ली बाबा : तुम्हारा कोई क्लासमेट है या जूनियरइसके अलावा, अन्य चैट में भी चैतन्यानंद का आपत्तिजनक व्यवहार सामने आया है. वह एक पीड़िता को (यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही महिला है) बच्चों को बहलाने-फुसलाने वाले शब्दों जैसे कि “प्यारी बच्ची, बेटी गुड़िया” से संबोधित करता था. वह दिन भर और देर रात तक उसे संदेश भेजता था, जो उनके कथित शोषण की प्रवृत्ति को और उजागर करता है.