एलन मस्क का महारिकॉर्ड: पाकिस्तान ही नहीं 152 देशों की GDP से ज्यादा दौलत टेस्ला CEO के पास

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और अमीर हो गए हैं और उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आजतक किसी के नाम नहीं हुआ. एलन मस्क दुनिया के पहले आधे खरबपति बन गए हैं यानी पहली बार किसी का नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर के पार गया है. टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ऐसा इसलिए कर पाए हैं क्योंकि इस साल उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी (टेस्ला) और उसके अन्य बिजनेस की वैल्यू बढ़ गई है.फोर्ब्स के अरबपति सूचकांक (बिलिनेयर इंडेक्स) की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति बुधवार दोपहर को (न्यूयॉर्क समय) $500.1 बिलियन तक पहुंच गई थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह $499 और $500 बिलियन के बीच में थी. दौलत का यह आंकड़ा बहुत बड़ा है क्योंकि दुनिया में 153 देशों की GDP $500 बिलियन से कम ही है.एलन मस्क की सबसे खास बात है कि उन्होंने अपना निवेश कई चीजों में एक साथ कर रखा है. बीबीसी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के साथ-साथ, उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI और रॉकेट कंपनी SpaceX सहित उनके कई अन्य कंपनियों का वैल्यूएशन भी हाल के महीनों में कथित तौर पर बढ़ा है.यह मील का पत्थर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में मस्क की स्थिति को और मजबूत करता है. वो वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here