ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अगले हफ्ते भारत के दो दिनों की यात्रा पर आएंगे. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को बताया कि स्टारमर की 8 से 9 अक्टूबर तक की भारत यात्रा, भारत और ब्रिटेन के बीच एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक ‘अनमोल अवसर’ प्रदान करेगी. स्टारमर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय का बयान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के तहत ही भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे. ‘विजन 2035’ 10 साल का एक रोडमैप है जो कई कार्यक्रमों और पहलों पर केंद्रित है. इसमें कहा गया है, ‘दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) की तरफ से पेश मौकों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. यह भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है.’